आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा
. . . . . .. शेर-सायरी
Collection of Sher-Sayaries
Sunday, January 8, 2012
Friday, January 6, 2012
आंखे रो रही थी पर होठो को मुस्कुराना पड़ा,
दिल में था दर्द पर खुश हु जाताना पड़ा.
जिन्हें हम बता देना चाहते थे सब कुछ,
बारिस का पानी कह आंसुओ को छुपाना पड़ा.
दिल में था दर्द पर खुश हु जाताना पड़ा.
जिन्हें हम बता देना चाहते थे सब कुछ,
बारिस का पानी कह आंसुओ को छुपाना पड़ा.
ये तकदीर बदल देंगे मेरे पुख्ता इरादे,
मेरी किस्मत मोहताज़ नहीं हाथों की लकीरों की....
मेरी किस्मत मोहताज़ नहीं हाथों की लकीरों की....
Tuesday, January 3, 2012
लो आज हमने तोड़ दिया रिश्ता-ऐ-उम्मीद,
लो अब कभी गिला ना करेंगे किसी से हम।
लो अब कभी गिला ना करेंगे किसी से हम।
सब पूछते हैं मुझ से इस दर्द का सबब,
तू बता किस अंदाज से तेरा नाम बयां करुं।
तू बता किस अंदाज से तेरा नाम बयां करुं।
ये किस्से हैं ना रांझे के, न फरहाद की बातें,
ये बातें हैं हमारी बातें - तुम्हारी बातें।
ये बातें हैं हमारी बातें - तुम्हारी बातें।
यूँ ही कम है ज़िंदगी मोहब्बत के लिए ,
रूठ कर वक्त गवाने की ज़रुरत क्या है
रूठ कर वक्त गवाने की ज़रुरत क्या है
Monday, January 2, 2012
आती है तेरे खतों से खुशबु अब तलक भी,
ये और बात है अब हमको तेरी याद नहीं आती।
ये और बात है अब हमको तेरी याद नहीं आती।
Subscribe to:
Posts (Atom)